बलरामपुर जिलें के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के ग्राम प्रधान मोहम्मद आमिर का कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वायरल वीडियो में सिसवा का ग्राम प्रधान धर्म विशेष के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता दिखाई दे रहा. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर वायरल वीडियो की सत्यता और पृष्ठभूमि की जांच कर रही. UP47wale वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
क्या है पूरा मामला?
बलरामपुर जिलें के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान आमिर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक चैंबर में बैठकर अपने कुछ साथियों के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहा है. इस दौरान धर्म विशेष के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता दिखाई दे रहा. वायरल वीडियो में वह धमकी भरे शब्दों का प्रयोग करता दिख रहा है.
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही, लोगों में भारी आक्रोश फैल गया लोग इसे गांव और जिलें का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताया और तत्काल कार्रवाई की मांग शुरू कर दी.
कोतवाली नगर क्षेत्र में प्राप्त तहरीर पर सिसवा ग्राम प्रधान मोहम्मद आमिर और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पचपेड़वा पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधान आमिर को गिरफ्तार कर लिया और उससे गहन पूछताछ की जा रही है.
थाने पर हुआ प्रदर्शन
वायरल वीडियो केस में गैसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा और हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व नेता नवीन विक्रम सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग पचपेड़वा थाने पहुंचे. थाने पर घेराव प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी प्रधान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है. उन्होंने कहा कि भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, जिसे हिंदू समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : बलरामपुर में बुलडोजर एक्शन, सोहेलवा में वन भूमि पर अवैध कब्जा कर बनी मजार की गई जमींदोज
बलरामपुर पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय का वीडियो जारी किया जिसमें एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के सिसवा ग्राम प्रधान आमिर का एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें आरोपी हिन्दू त्योहारों एवं धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. एएसपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके आधार पर ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.
#Balrampurpolice
— BALRAMPUR POLICE (@balrampurpolice) January 11, 2026
थाना पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत मूर्ति विसर्जन के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट प्रसारित करने वाले अभियुक्त की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के संबंध में #AddlSP बलरामपुर की बाइट pic.twitter.com/algN2uVQpu
इस मामले में पचपेड़वा कोतवाली प्रभारी ओपी चौहान ने कि आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. यह वीडियो पुणे के एक ऑफिस का बताया जा रहा है. पूरे मामले की सभी बिंदुओं पर गहनता के साथ जांच की जा रही है. मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
