Balrampur News: फरवरी माह में बनकर तैयार हो जाएगा मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का मुख्य भवन

बलरामपुर जिले में निर्माणधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय देवीपाटन मंडल की तरक्की का नया प्रतीक बनने की ओर अग्रसर है। फरवरी में मुख्य भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके बाद विश्वविद्यालय का प्रशासनिक कार्यालय मुख्य भवन में स्थानांतरित हो जाएगा। अभी कार्यालय राजकीय इंटर कॉलेज धुधुलपुर में संचालित है।








शनिवार को निर्माणाधीन परिसर का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा की। कोयलरा ग्राम सभा में 21.40 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से आकार ले रहा यह विश्वविद्यालय आधुनिक शिक्षा सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है।


परिसर में प्रशासनिक भवन, एकेडमिक ब्लॉक, कुलपति आवास सहित विभिन्न संरचनाओं का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से संतुष्ट दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि यदि कार्य इसी गति से आगे बढ़ता रहा, तो आगामी फरवरी माह तक विश्वविद्यालय के प्रमुख भवन का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा। कुलपति ने जानकारी दी कि चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर विश्वविद्यालय का संचालन नए भव्य परिसर से प्रारंभ करने की योजना है।


इसके साथ ही क्षेत्र के विद्यार्थियों को अत्याधुनिक शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का नया परिसर बलरामपुर ही नहीं, बल्कि पूरे देवीपाटन मंडल के शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। शिक्षा के माध्यम से तरक्की की यह पहल आने वाले वर्षों में क्षेत्र की पहचान को नई दिशा देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.