Balrampur News: पुलिस की अनियंत्रित गाड़ी दीवार तोड़ते हुए घर में घुसी, थानाध्यक्ष बोले- खुद पर दर्ज करूंगा FIR

बलरामपुर जिले के हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसपुर चौराहे पर बुधवार की रात घर के बाहर राम समुझ जायसवाल का 45 वर्षीय बेटा पंकज जायसवाल सो रहा था। पंकज परसपुर बाजार में किराना की दुकान चलाता है। देर रात करीब साढ़े 11.30 बजे तेज रफ्तार में जा रही पुलिस गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई। गाड़ी पहले बाहर सो रहे पंकज पर चढ़ी और फिर उसके बाद वह उसके घर में घुस गई। इससे पूरे घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घायल को रात में ही तुलसीपुर सीएचसी ले गए। डॉक्टरों के अनुसार उनकी मौत रात में ही हो गई थी। सुबह घटना से पूरे गांव में आक्रोश है, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया।





यह भी पढ़ें 👉 घर के बाहर बरामदे में सो रहे युवक पर दीवार तोड़ती हुई चढ़ी अनियंत्रित वाहन, मौके पर हुई मौत



परिजन दें तहरीर, खुद पर एफआईआर दर्ज करने को तैयार 


हादसे पर दुख जताते हुए प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। परिजन तहरीर दें, यदि परिजन को लगता है कि मैं दोषी हूं तो खुद पर भी मुकदमा दर्ज कर लूंगा। पुलिस परिवार के साथ है।



यह भी पढ़ें 👉 फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य के लिए गतिविधियां शुरू, 3.80 करोड़ में खरीदी जाएगी जमीन




सीओ बोले स्टेयरिंग जाम होने से हुई घटना


सीओ ललिया डा. जितेंद्र कुमार ने माना कि घटना पुलिस वाहन से हुई है। उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा पर मोबाइल टीम गई थी। रात को लौटते समय एक वाहन की स्टेयरिंग जाम हो गया। जिससे दुर्घटना हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.