उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संचालित पूर्वदशम (कक्षा 9-10) और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 11-12) के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान के लिए समय सारणी जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें 👉 अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचने, अन्य उत्पाद की टैगिंग करने पर खुदरा विक्रेता एवं थोक विक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
समय सारिणी के अनुसार, मॉस्टर डाटा में विद्यालय 1 जुलाई से 5 जुलाई तक शामिल होंगे। अल्पसंख्यक वर्ग के लिए एनएसपी पोर्टल पर पंजीकृत निजी क्षेत्र के विद्यालयों की मार्किंग 2 जुलाई से 14 दिसंबर तक की जाएगी। विद्यार्थी 2 जुलाई से 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 18 नवंबर से 21 नवंबर तक छात्र और संस्थान अपने स्तर से खामियों को ठीक कर सकेंगे। 31 दिसंबर तक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा।