बलरामपुर जिले के उतरौला में बुधवार की देर रात एसटीएफ की टीम पहुंची थी। रात करीब 11 बजे उतरौला बस अड्डा रोड पर टीम पहुंची। वहां पर एक बैंक के सामने खड़ी बाइक पर बैठे एक युवक से एसटीएफ ने पूछताछ की।
यह भी पढ़ें 👉 नहर में उतराता मिला युवक का शव, जांच शुरू
उसका सीधे कोई संपर्क छांगुर से न मिलने पर छोड़ दिया गया। गोपनीय तरीके से एसटीएफ के मौजूद होने की चर्चा रही। लोग पता भी करते रहे कि एसटीएफ किसे खोज रही है। बताया जा रहा है कि आजमगढ़ में धर्मांतरण कराने के लिए छांगुर ने भतीजे सोहराब को जिम्मेदारी थी, जिसके सहयोग में रशीद थे। इन दोनों के तलाश की चर्चा रही।