बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत महराजगंज तराई-ललिया मार्ग पर रविवार को पैदल जा रहे ग्राम गंजड़ी लैबुड़वा निवासी छोटकऊ (58) को गंजड़ी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक से धक्का लग गया। हादसे में उनकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें 👉 तीसरी लाइन कमीशनिंग से कई ट्रेनें घंटों लेट, गोंडा-गोरखपुर रूट के रेल यात्री परेशान
ग्राम गंजड़ी लैबुड़वा निवासी प्रभुदयाल ने बताया कि उनके पिता छोटकऊ रविवार की भोर महराजगंज तराई-ललिया मार्ग स्थित खेत के लिए जा रहे थे। गंजड़ी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने के साथ ही उनका बायां पैर भी टूट गया।
उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभुदयाल ने बताया कि लगभग छह से अधिक लड़के बाइक से तेज रफ्तार में गंजड़ी गांव की तरफ आ रहे थे। आगे-पीछे होने के चक्कर में एक लड़के की बाइक अनियंत्रित हो गई और पैदल जा रहे उनके पिता को टक्कर मार दी। बताया कि लड़के की लापरवाही से हादसा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक थाना ललिया सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।