Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने किया शातिर चोरों के गैंग का खुलासा, 2 बाइक और 8 मोबाइल के साथ दो चोर गिरफ्तार

बलरामपुर पुलिस विकास कुमार के निर्देश पर जनपद में हुई चोरियों की घटनाओं के अनावरण हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 4/5 जुलाई की रात्रि प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर संजय कुमार दुबे मय हमराह द्वारा संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की सघन चेकिंग के दौरान बिलोहा तिराहे पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि धंधरा गांव से मध्य नगर की ओर 2 संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल से आ रहे हैं इस सूचना पर ग्राम चमरबोझिया कर्बला के पास पहुंचकर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम केशव राम यादव पुत्र सुखराज यादव निवासी ग्राम धंधरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर श्यामू यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी ग्राम मनकौरा काशीराम थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर हाल पता कृष्णानगर थाना कृष्णानगर जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र बताया गया।






यह भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश के इस जिलें में पहली बार दौड़ेगा रेल का पहिया, भूमि का सत्यापन पूरा




संदिग्ध प्रतीत होने पर गाड़ी के कागजात मांगने पर नही दिखा सके वाहन व्यक्ति की तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल की डिग्गी से 08 अदद् चोरी की मोबाइल तथा पकड़े गए व्यक्ति की जेब से पीली धातु का लाकेट बरामद हुआ गहनता से पूंछताछ की गई तो बताया गया कि यह मोटरसाइकिल, बरामद सभी मोबाइल व पीली धातु का जेवरात चोरी के है। जिसके संबंध में थाना तुलसीपुर पर मु0अ0सं0143/2025 धारा 317(2), 318(4), 336(3), 340(2)BNS पंजीकृत किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों से गहनता से पूंछताछ की गई तो बताया कि गैंड़हवा नकटी नाला के पास 1 और चोरी की मोटर साइकिल छिपा रखी है अभियुक्तों की निशानदेही पर मोटर साइकिल होण्डा साइन सीबी भी बरामद कर लिया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0 144/2025 धारा 317(2),317(4), 318(4), 336(3), 340(2) BNS पंजीकृत किया गया । 


गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनो के अलावा हमारा एक और साथी भी है जिसका नाम रामू उर्फ राजेश कश्यप पुत्र मनोज कश्यप निवासी काशी राम कालोनी ब्लाक नं0 28 नौगढ़ थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर हाल पता मोहल्ला कृष्णानगर थाना कृष्णानगर जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र है। हम तीनों साथ मिलकर घूम-घूम कर रेकी करते हैं और मौका देखकर मोटर साइकिल और मोबाइल चुरा लेते हैं सूनसान और बंद घरों में भी चोरी कर लेते हैं, हम लोग चोरी के मामलों में कई बार जेल भी जा चुके हैं। 



यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर सदर और उतरौला क्षेत्र के 66 गांवों में जमीन अधिग्रहण की तैयारी , 8 गांवों में सर्वे का कार्य पूरा




जो मोटर साइकिल हम लोगो के पास से मिली है उसको हम तीनो लोगो ने मिलकर लगभग ढाई महीना पहले मेमोरियल अस्पताल से चोरी किया था और दूसरी मोटरसाइकिल को हम लोगों ने दिनांक 24.6.25 को बढ़नी बाजार से चोरी किया था चोरी किए हुए मोटरसाइकिलों का असली नंबर फेंक देते है और नंबर बदलकर दूसरी नंबर प्लेट लगा लेते हैं,हम तीनो लोगों ने ही मिलकर दिनांक 27/28/.06.2025 की रात्रि में बिलोहा तिराहे पर ही एक महिला जो अपने घर के बाहर सो रही थी उसके सिरहाने से VIVO मोबाइल फोन तथा उसके गले में पहने हुये लाकेट तथा उसके कान का टप्स चुरा लिया था तथा एक मोबाइल OPPO को हम तीनो ने आज से लगभग 2 माह पहले शीतलापुर तुलसीपुर स्थित एक नाई की दूकान से चुराया था।


इसके अलावा हम लोगो के पास से जो मोबाइले मिली है उनको हम लोगो ने अलग अलग जगहों से चोरी किया है स्थान व समय हम लोगो को याद नही आ रहा है। हम लोग भारत में मोबाइल व अन्य सामानो की चोरी करके अपने साथी रामू के माध्यम से नेपाल में अलीगढ़वा बार्डर के अन्दर ले जाकर ठीक-ठाक दामों पर बेच देते है, जो पैसा मिलता है उसे हम तीनों आपस में बांट लेते है।  



यह भी पढ़ें 👉 यूपी बोर्ड में कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के पंजीकरण शुरू




अभियुक्तों के पास से बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण


1. मोटर साइकिल होण्डा साइन एसपी रंग काला -(दिनांक 28.04.2025 को बढ़नी बाजार से चोरी )

2. 

2. मोटर साइकिल होण्डा साइन सीबी  रंग ग्रे - (मेमोरियल अस्पताल बलरामपुर से  चोरी) 


अभियुक्तगण के पास से अन्य बरामदगी का विवरण


1. मोबाइल- OPPO A6 एण्ड्रायड (रंग- काला)   (मु0अ0सं0- 142/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना तुलसीपुर) 


2. मोबाइल VIVO  Y 01   (रंग आसमानी)    (मु0अ0सं0- 136/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना तुलसीपुर) 


3. मोबाइल-  vivo y 12S   (रंग- काला रंग)


4. मोबाइल- TECNO KE5 एण्ड्रायड  (रंग- काला हरा) 


5. मोबाइल-LAVA  MODEL NO. LEX402एन्ड्रायड  (रंग- नीला)


6. मोबाइल-REALME C35 एन्ड्रायड   (रंग- हल्का तोता कलर )


7. मोबाइल-SAMSUNG GALAXY A03   (रंग- काला)


8. मोबाइल रेडमी डिस्प्ले खराब


9. दो अदद पीली धातु का लाकेट जिसमे एक पर ओम का चिन्ह बना है  (मु0अ0सं0- 136/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना तुलसीपुर)


गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास


केशवराम पुत्र सुखराज निवासी ग्राम धंधरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर


01. मु0अ0सं0-58/21 धारा- 379/411 भादवि0 थानाको0 गैसड़ी  जनपद बलरामपुर ।


02. मु0अ0सं0- 06/22 धारा-380/411/413 भादवि0 थाना तुलसीपुर  जनपद बलरामपुर ।


03. मु0अ0सं0- 34/22धारा- 379/411 भादवि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।


04. मु0अ0सं0-296/22  धारा-379/411 भादवि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।


05. मु0अ0सं0-298/22  धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना तुलसीपुर  जनपद बलरामपुर ।


06. मु0अ0सं0-118/23  धारा-379/411 भादवि0 थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर ।


07. मु0अ0सं0-106/24  धारा-379/411 भादवि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।


08. मु0अ0सं0- 136/25 धारा 303(2) बीएनएस, व बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।


09. मु0अ0सं0- 142/25 धारा 303(2) बीएनएस, व बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।


10. मु0अ0सं0- 143/25 धारा 317(2), 318(4), 336(3), 340(2) BNS बढोत्तरी धारा 317(4) BNS थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।


11. मु0अ0सं0- 144/25 धारा 317(2),317(4), 318(4), 336(3), 340(2) BNS. बीएनएस थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर


श्यामू यादव उर्फ रंजीत पुत्र लल्लन निवासी ग्राम मनकौरा काशीराम थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर हाल पता मोहल्ला कृष्णानगर थाना कृष्णानगर जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र का अपराधिक रिकॉर्ड 


01. मु0अ0सं0-186/2021  धारा-379,411,413 भादवि थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।


02. मु0अ0सं0-274/2022   धारा-120बी, 363,366,370 ,376,504,506 भादवि व 3(2)v,3(2)vasc/st act व 17/18 व ¾ पाक्सो  एक्ट थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।


03. मु0अ0सं0- 136/25 धारा 303(2) बीएनएस, व बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस थाना तुलसीपुरजनपद बलरामपुर ।


04. मु0अ0सं0- 142/25 धारा 303(2) बीएनएस, व बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस थाना तुलसीपुरजनपद बलरामपुर ।


05. मु0अ0सं0- 143/25 धारा 317(2), 318(4), 336(3), 340(2) BNS व बढोत्तरी धारा 317(4) BNS थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।


06. मु0अ0सं0- 144/25 धारा 317(2),317(4), 318(4), 336(3), 340(2) BNS बीएनएस थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.