बलरामपुर जिले के रामनगर-मिर्जापुर गांव के पास गौरा चौराहा रोड पर सोमवार शाम एक सड़क दुर्घटना हुई। एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक की पहचान हृदयनगर, भगवानपुर निवासी राम कुमार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर में गौवंश तस्करी में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पिकअप से 4 सांड बरामद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक के सिर से काफी खून बह रहा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया।
बाइक सवार द्वारा हेलमेट नहीं पहनना दुर्घटना का कारण बना। हादसे के बाद करीब 30 मिनट तक मार्ग बाधित रहा। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।