पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बहराइच रेलखंड पर क्लोन-सुजौल-जाेनथी घाट सेक्शन में तीसरी रेल लाइन के चालू होने के चलते एक से सात जुलाई तक कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनों के रूटों को डायवर्ट किया गया है। इससे कई जनपदों के यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं कुछ ट्रेनों को बीच में ही रद्द व उनके समय में परिवर्तन किया गया है।
यह भी पढ़ें 👉 मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय क्लब में किया गया शामिल, 24 घंटे मिलेगी लाइब्रेरी की सुविधा
रेलवे के अनुसार जिन प्रमुख ट्रेनाें के संचालन में बदलाव किया गया है। इनमें ट्रेनों में बदलाव के प्रमुख ट्रेन संख्या 15212 (अमृतसर-दरभंगा) को 1 से 4 जुलाई तक बदले मार्ग से चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 15109 (छपरा-मुजफ्फरपुर), 15065 (गोरखपुर-पनवेल) सहित सात ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 19409 (साबरमती–बलिया) को 26 जून व तीन जुलाई को गोंडा में समाप्त किया जाएगा। ट्रेन संख्या 19410 (गोरखपुर–साबरमती) को 27 जून व पांच जुलाई को गोंडा से रवाना किया जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉 गोरखपुर-लखनऊ रूट की 15 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, 31 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
ट्रेन संख्या 22921 (बांद्रा–गोरखपुर), 22922 (गोरखपुर–बांद्रा), 22199 (ग्वालियर–बलरामपुर), 22200 (बलरामपुर–ग्वालियर) व 70706 (गोरखपुर–हैदराबाद) की कुछ ट्रिप रद्द कर दी गई हैं। ट्रेन संख्या 12512 (तिरुवनंतपुरम–मुजफ्फरपुर) को 22 जून से 3 जुलाई तक सीमित रूट पर चलाया जाएगा।
तीसरी रेल लाइन की सेफ्टी ट्रायल के चलते यह परिवर्तन किया गया है। सभी यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य ले लें - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर