स्नातक व परास्नातक विषम सेमेस्टर की कक्षाएं 25 जुलाई से शुरू होंगी। कक्षाओं के संचालन के लिए विभागीय तैयारी तेज हो गई है। विषयवार विद्यार्थियों को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कक्षाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉 यूपी बोर्ड में कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के पंजीकरण शुरू
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय से संबद्ध एमएलके महाविद्यालय में अभी स्नातक व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। विद्यार्थी समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करा रहे हैं। वहीं स्नातक व परास्नातक विषम सेमेस्टर (तृतीय व पंचम) के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी भी तेज कर दी गई है क्योंकि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम एक महीने पहले ही जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें 👉 UP News: खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलमार्ग पर 7 जगहों पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू
विद्यार्थियों ने विषम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई शुरू कर दी है। महाविद्यालय में कक्षाएं शुरू होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई को रफ्तार मिलेगी महाविद्यालय में कक्षाएं संचालित होने से पाठ्य पुस्तकों के बारे में जानकारी मिलेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि विषय सेमेस्टर की कक्षाएं 25 जुलाई से शुरू करने की तैयारी है। विद्यार्थियों को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।