ग्रामीण क्षेत्रों में दांत के मरीजों का इलाज वहाँ तैनात दंत चिकित्सक अब और बेहतर तरीके से कर सकेंगे।
प्रदेश के 52 जिलों के 185 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल चेयर मिल जाएगी। इन डेंटल चेयर की खरीद के लिए 5.18 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि अयोध्या तथा सीतापुर जिले में 11-11 आधुनिक डेंटल चेयर लगेंगी। बहराइच में पाँच, रायबरेली में दो व सुलतानपुर में तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंटल चेयर उपलब्ध कराई जाएगी। अमेठी, हरदोई और श्रावस्ती जिले में एक-एक सीएचसी में आधुनिक डेंटल चेयर लगाई जाएंगी।