बलरामपुर जिले में दिनांक 06.07.2025 को त्योहार मोहर्रम पर समय सुबह 11:00 बजे से रात्रि 24:00 बजे तक रूट डायवर्जन लागू किया गया है। इसके कारण इन मार्गों पर आवागमन प्रभावित रहेगा।
यह भी पढ़ें 👉 खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलवे लाइन के निर्माण की बाधा दूर, तेजी से चल रहा कार्य
बहराइच की तरफ से आने वाले छोटे-बड़े सभी वाहन सुबह 11:00 बजे से 24:00 बजे तक सेखुईया तिराहे पर रोक दिये जायेगे जिनको तुलसीपुर जाना होगा तथा जिनको गोण्डा उतरौला जाना होगा उन सभी वाहनो को जाने दिया जायेगा।
तुलसीपुर की तरफ से आने वाले छोटे-बड़े सभी वाहन सुबह 11:00 बजे से 24:00 बजे तक फेमली ढाबा के आगे पुलिया पर रोक दिये जायेगे।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश के इस जिलें में पहली बार दौड़ेगा रेल का पहिया, भूमि का सत्यापन पूरा
गोण्डा की तरफ से आने वाले छोटे-बड़े सभी वाहन सुबह 11:00 बजे से 24:00 बजे तक बहादुरपुर रेलवे कासिंग पर रोक दिया जाएगा, जिनको बहराइच जाना होगा तथा जिनको उतरौला जाना होगा उन सभी वाहनो को जाने दिया जायेगा।
उतरौला की तरफ से आने वाले छोटे-बड़े सभी वाहन सुबह 11:00 बजे से 24:00 बजे तक नहर बालागंज चुगी नाका पर रोक दिये जायेगे जिनको तुलसीपुर जाना होगा तथा जिनको गोण्डा बहराइच जाना होगा उन सभी वाहनो को जाने दिया जायेगा।