खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती रेल परियोजना के फेज टू के लिए श्रावस्ती में 535.50 हेक्टेयर भूमि के सत्यापन के बाद अधिग्रहण का अंतिम प्रस्ताव रेल मंत्रालय भेजा दिया गया है। बहराइच में इस परियोजना के लिए आठ गांवों की भूमि पहले ही लेकर रेल मंत्रालय को दी जा चुकी है। फेज टू के तहत यह परियोजना उतरौला से प्रारंभ होकर बलरामपुर होते हुए श्रावस्ती, भिनगा व बहराइच आकर समाप्त होगी।
यह भी पढ़ें 👉 मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलगीत का सीएम योगी ने किया विमोचन
खलीलाबाद-बहराइच रेल परियोजना के फेज टू में तीन जिले बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच शामिल हैं। रेल लाइन बिछाने के लिए बहराइच में अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यहां के चिह्नित नगरौर, अशोका, तुरैला, रेवली, इटोंझा, हटवा रायब, बरागुन्नू व मुसगढ़ा में भूमि के बदले मुआवजा देने के साथ ही रेल मंत्रालय को भूमि का कब्जा भी दिया जा रहा है।
परियोजना के फेज टू में बहराइच से सटे श्रावस्ती में भी 535.50 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। यहां 41 किलोमीटर लंबी पटरी बिछाई जाएगी, जो जिले की तीनों तहसीलों के 38 गांवों से होकर गुजरेगी। परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण हो सके इसके लिए इन गांवों में भूमि सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। चिह्नित भूमि के अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव जिला भूमि अधिग्रहण अधिकारी बहराइच ने रेल मंत्रालय को भेजा है। इसका अंतिम प्रकाशन होने के बाद मुआवजा वितरण के साथ ही कब्जा परिवर्तन का कार्य प्रारंभ होगा।
यह भी पढ़ें 👉 मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के पाठयक्रम में हनुमान चालीसा को शामिल करने की घोषणा
परियोजना के फेज टू की बात करें तो बलरामपुर में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। यहां इस मंडल में सबसे लंबी 48 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जानी है।
इन गांवों से होकर गुजरेगी रेल लाइन
श्रावस्ती जिले के औरैया टिकई, तुरहनी बलराम, मोहरनिया, चौव्वा पुर पजावा, सोनवा, हुसैनपुर खुरहुरी, गिलौली, अकारा, नेवरिया, फतुहापुर, लखाही खास, खजुहा झुनझुनिया, नरायनपुर, जरकुशहा, पटना खरगौरा, गलकटवा, खैरीकला, पूरेखैरी, भिनगा खास, लक्ष्मणपुर इटवरिया, चकवा, रेहली विशुनपुर, बैरागीजोत, लखाही बेनीनगर, किशुनपुर रामनगर, पिपरहवा, बहादुरपुर, लक्ष्मनपुर गोड़पुरवा, गनेशपुर, सेमरी तरहर, एकघरवा, नारायनजोत, किडि़हौना, मनिकापुर कोडऱी, मझौवा सुमाल, इकौना, इकौना देहात, मोहम्मदपुर राजा, खरगौरा गनेश, राजगढ़ गुलहरिया से होते हुए घुघुलपुर से बलरामपुर रेलवे स्टेशन को जोड़ेगी।
यह भी पढ़ें 👉 गोंडा-बहराइच रेलखंड पर सात जुलाई तक होंंगे काम, प्रभावित होंगी ये ट्रेनें
श्रावस्ती के तीनों तहसीलों से भूमि सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिसे रेल मंत्रालय को भेजा गया है। वहीं से अंतिम प्रकाशन होगा। इसके बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी - राजेश प्रसाद, भूमि अधिग्रहण अधिकारी बहराइच/ श्रावस्ती