Balrampur News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मिले सदर विधायक, झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज की मांग के साथ रखा यह प्रस्ताव

बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जिले की दो अहम मांगें उनके समक्ष रखीं। उन्होंने बलरामपुर-झारखंडी समपार फाटक पर ओवरब्रिज और इटियाथोक बाजार में स्थित जर्जर व सकरे पुल के पुनर्निर्माण की मांग की।






यह भी पढ़ें 👉  झारखंडी ओवरब्रिज निर्माण के लिए टीम ने किया जमीन का सर्वे




झारखंडी समपार फाटक ट्रेन गुजरने पर दिन में कई बार बंद रहता है, जिससे स्कूली बच्चे, एंबुलेंस, पुलिस, कर्मचारी और आमजन को आवागमन में दिक्कतें होती हैं। कई बार समय पर अस्पताल न पहुंच पाने से मरीज की जान तक चली जाती है। उन्होंने कहा कि यह बहराइच, श्रावस्ती और तुलसीपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है, जिस पर यातायात बाधित होने से पूरा क्षेत्र प्रभावित होता है। 


इसके साथ ही उन्होंने इटियाथोक बाजार के जर्जर पुल का मामला भी उठाया। उन्होंने बताया कि यह पुल काफी सकरा और कमजोर हो चुका है। बड़े वाहनों को गुजरने में दिक्कत होती है, वहीं दो चारपहिया वाहन एक साथ नहीं निकल सकते। कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। विधायक ने मंत्री से अनुरोध किया कि जनहित को देखते हुए जल्द से जल्द दोनों कार्य स्वीकृत किए जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.