नेपाल के सीमावर्ती संवदेनशील जिले में टेरर फंडिंग की जांच की आंच 10 प्रदेशों तक पहुंच रही है। जांच में जुटी पुलिस फर्रुखाबाद के प्रदीप तक पहुंच गई है। उससे कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि साइबर अपराधी लोगों के बैंक खाते किराए पर लेकर पैसे पाकिस्तान भेज रहे थे।
दिल्ली के साथ ही पश्चिम बंगाल, बिहार और राजस्थान में भी साइबर गिरोह सक्रिय हैं। गिरोह के सदस्य पैसों का लालच देकर बैंक खाते खुलवाकर पूरा ब्योरा सरगना तक पहुंचाते हैं। बैंक खातों के साथ एटीएम भी जारी कराए जाते हैं। बैंक खाते से जुड़े नंबर का सिम भी सरगना ले लेता है। टेरर फंडिंग के लिए साइबर अपराधियों ने बलरामपुर जिले को सबसे सुरक्षित मानकर चुना था।
एसपी विकास कुमार के अनुसार साइबर अपराधियों ने बहुत मजबूत सुरक्षा घेरा बना रखा था। इससे जांच में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस टीम अब भी लगातार बैंक खातों को खंगालने के साथ ही गिरोह के तार तलाशने में जुटी है।