Balrampur News : तुलसीपुर हरैय्या मार्ग पर पुल के दोनों तरफ उठायी गयी दीवार , जाने क्या है इसकी वजह

 गोंडा से आई इंजीनियरों की टीम ने शुक्रवार को कठरिहवा पुल का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम ने पुल की स्थिति को देखते हुए इस पर से आवागमन पूरी तरह से बंद करने का सुझाव दिया। टीम के सुझाव पर पुल के दोनों तरफ दीवार खड़ी करके तुलसीपुर-हरैया मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है।









यह भी पढ़ें 👉 Up News : यूपी में इन विद्यार्थियों को सालाना 6 हजार रुपए यात्रा भत्ता देगी सरकार 




तुलसीपुर-हरैया मार्ग पर खैरा गांव के पास बना कठरिहवा पुल बुधवार को पानी के तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर बृहस्पतिवार को विभागीय अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया तो पुल के पिलर में दरारें मिलीं। पुल की मरम्मत के लिए प्रशासन ने आवागमन पर रोक लगाते हुए गोंडा से टेक्निकल टीम बुलाई थी। शुक्रवार को इंजीनियरों की टीम ने पुल का निरीक्षण किया पुल की स्थिति को खतरनाक बताते हुए टीम ने इसपर वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने का सुझाव दिया। एसडीएम राकेश कुमार जयंत ने बताया कि पुल के दोनों तरफ दीवार खड़ी करके आवागमन रोक दिया गया है। इस मार्ग पर आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रही है। टेक्निकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर पुल की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा।



प्रशासन ने जारी किया रूट डायवर्जन


तुलसीपुर-हरैया मार्ग पर खैरा गांव के पास कठरिहवा पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन को रोक दिया गया है। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड कुमार शैलेंद्र ने बताया कि आवागमन बंद होने पर रूट को डायवर्ट किया गया है। अब वाहनों का आवागमन राष्ट्रीय राजमार्ग- 730 के किमी 339 के पास कौलपुर मोड़ से महराजगंज, ललिया होते हुए राज्य मार्ग संख्या- 158 के किमी 40 पर स्थित बरदौलिया से होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.