Balrampur News : आग की चपेट में आकर युवक और भैंस झुलसे

महदेइया बाजार कोतवाली नगर क्षेत्र के बफांवा गांव में एक घर में रविवार की सुबह आग लग गई। इसकी चपेट में आकर युवक और भैंस झुलस गई वहीं घर में रखा गैस सिलिंडर भी फट गया। इससे घर और दुकान को भी नुकसान पहुंचा है।








यह भी पढ़ें 👉Balrampur News: बलरामपुर से गोंडा के बीच इन तीन स्थानों पर बनेगा ओवरब्रिज




गाँव निवासी कल्लू शनिवार की रात घर के भीतर सो रहा था मच्छरों से परेशान होकर रविवार की भोर उठा और घर के पास रखी सूखी घास जलाई। इसके बाद फिर वहीं पास में सो गया। कुछ देर बाद घास से चिंगारी उठी और देखते ही देखते घर में आग लग गई और तेजी से फैल गई कुछ ही मिनटों में पूरे घर और बगल में बनी दुकान भी चपेट में आ गई। कल्लू की पत्नी शिवराजी ने बताया कि आगजनी के दौरान घर के भीतर रखा गैस सिलिंडर अचानक धमाके के साथ फट गया। इसके बाद लपटें और तेज हो गईं जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया आग बुझाने के प्रयास में कल्लू झुलस गए। उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं पास में बंधी भैंस भी आग की चपेट में आ गई। घटना के बाद गाँव के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना में गृहस्थी का सामान, कपड़े, बर्तन और नकदी जल गई सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेखपाल सुशील कुमार ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन कर लिया गया है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। एसडीएम हेमंत कुमार गुप्त ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजे का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.