बलरामपुर जिलें के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम छपिया की निवासी लड़की ने गोंडा की कुआनो नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का एक मामला सामने आया हैं। जिसमें अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम लड़की की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें 👉 सेल्फी पॉइंट के निर्माण कार्य का विरोध, अब बनेगा अटल चौक
17 वर्षीय संध्या ने बुधवार सुबह घूमने जाने की बात कहकर घर से निकली थी, बलरामपुर से जाकर गोंडा की नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। जिसकी तलाश जारी है। दोपहर 2 बजे तक जब वह घर नहीं लौटी, तो ग्रामीणों ने सूचना दी कि गोंडा की कुआनो नदी में एक लड़की ने छलांग लगाई है।
पिता को मिली बेटी की चप्पल
पिता राजेश मोदनवाल जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां उनकी बेटी की चप्पल मिली। सूचना मिलते ही रेहरा बाजार और गोंडा पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से 2 घंटे तक नदी में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन संध्या का कुछ पता नहीं चल सका।
थाना प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है। फ्लड पीएसी को भी बुलाया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि ऐसा कोई कारण नहीं था, जिससे संध्या इस कदम को उठा सकती थी। घटनास्थल पर दोनों जिलों की पुलिस मौजूद हैं।