Balrampur News: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय ने शोधार्थी प्रवेश परीक्षा का परिणाम किया घोषित, जाने कैसे कर सकते हैं अंकपत्र डाउनलोड

बलरामपुर जिले में नवस्थापित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय ने शोधार्थी प्रवेश परीक्षा (आरईटी) 2024-25 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 241 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परिणाम मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।






यह भी पढ़ें 👉 यूरिया खाद न मिलने पर नाराज़ किसानों ने किया हर्रैया-बरदौलिया मार्ग पर चक्का जाम




पीएचडी प्रवेश के लिए आरईटी परीक्षा 23 जून 2025 को आयोजित हुई थी। इसके बाद 15 जुलाई से 25 जुलाई तक साक्षात्कार प्रक्रिया संपन्न हुई। साक्षात्कार के लिए 254 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 241 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और सभी को उत्तीर्ण घोषित किया गया। 


परिणाम की घोषणा करते हुए कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह ने सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की जाएगी। सफल अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपने अंकपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.