Balrampur News: टेरर फंडिंग के सरगना सस्पियर की नेपाल कनेक्शन की होगी जांच

साइबर ठगी के माध्यम से टेरर फंडिंग के पूरे गिरोह को दिल्ली से संचालित कर रहे बिहार निवासी सरगना सस्पियर के नेटवर्क की नेपाल में भी जांच होगी। पुलिस जांच में अब तक सामने आया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बैंक खातों को ये खरीदकर खेल कर रहे थे। पाकिस्तान से कनेक्शन जुड़ने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच का दायरा नेपाल तक बढ़ाया है।






यह भी पढ़ें 👉 ओडिशा का तांत्रिक बनकटवा में फैला रहा था तंत्रमंत्र का जाल, गिरफ्तार




सस्पियर और उसके गिरोह के सदस्य देश के विभिन्न हिस्सों से ठगी कर बलरामपुर के बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर करते थे। एटीएम से रकम निकालकर हवाला के जरिए पाकिस्तान भेजते थे। बताया जा रहा है कि सरगना पाकिस्तान से आए निर्देश के आधार पर गिरोह को सक्रिय करता था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ स्थानीय एजेंटों की मदद से सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वालों के बैंक खाते खरीदे जाते थे, जिनका इस्तेमाल लेनदेन के लिए किया जाता था। जिले में जिन एजेंटों के माध्यम से खातों की खरीद हुई है, वह ललिया क्षेत्र के हैं। यहां से नेपाल सीमा की ज्यादा दूरी नहीं है।


बिहार में पूरी हुई जांच


सस्पियर के पैतृक गांव पथरा इंगलिश, थाना मुफास्सिल जनपद नवादा, बिहार में जांच पूरी हो गई है। पुलिस के मुताबिक वह दिल्ली रोजगार के लिए गया था। शुरू से ही शातिर दिमाग का बताया गया। यह भी जानकारी मिली है कि वह दिल्ली से अपना अड्डा बदलने की तैयारी कर रहा था। इस पूरे काम में उसका सहयोग कौन कर रहा था, इसकी जांच की जा रही है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए अभी जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.