तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिक्टिहवा में कठेरिया नाला के पास एक दुखद घटना सामने आई। रेलवे ट्रैक पार करते समय गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिक्टिहवा निवासी पूनम पुत्री राजेंद्र के रूप में हुई। पूनम मंदबुद्धि की थी। घटना ट्रेन संख्या 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस से हुई।
यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, नशे की लत के कारण करता था चोरी
तुलसीपुर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, किशोरी जब रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी लखनऊ से गोरखपुर की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।