बलरामपुर जिले के तुलसीपुर बाजार में रविवार सुबह एक महिला की सोने की चेन चोरी का मामला सामने आया। कपड़े की दुकान के पास खरीदारी कर रही महिला की गले से चेन गायब हो गई। सतर्क दुकानदारों ने दो संदिग्ध महिलाओं को मौके पर पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर में चोरी की घटनाओं और अफ़वाह पर पुलिस सतर्क, मारपीट करने वालों पर होगी कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ ने संदिग्ध महिलाओं को घेरकर पकड़ा है। सूचना मिलते ही महिला पुलिस टीम मौके पर पहुंच दोनों महिला आरोपियों को थाने ले आयी है।
तुलसीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की सोने की चेन बरामद हो गई है। पीड़िता से तहरीर मांगी गई है। पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।