बलरामपुर जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर नहर का निर्माण कराया जाएगा शासन ने इसके लिए 8.62 करोड़ रुपये की लागत स्वीकृत की है। कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापरक और समयबद्ध ढंग से निर्माण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बनकटवा राजवाहा में दो अलग-अलग हिस्सों में निर्माण कार्य कराया जाएगा। पहले चरण में किमी 8.800 से 18.800 तक नहर खुदाई (अर्थ वर्क) का कार्य होगा, जिस र 5.01 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। दूसरे चरण में इसी हिस्से की विभिन्न चेनिजों पर पक्के कार्यों का निर्माण कराया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 3.61 करोड़ रुपये है। अधिकारियों का कहना है कि कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र के हजारों किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। इससे खेतों तक पानी आसानी से पहुंच सकेगा और फसल उत्पादन में बढ़ोतरी होगी स्थानीय राम समुझ, विवेक कुमार, राजेंद्र व माहीलाल सहित अन्य ग्रामीणों ने नहर के निर्माण को लेकर खुशी जताई और कहा कि लंबे समय से इस परियोजना की मांग की जा रही थी। अब कार्य पूरा होने पर क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। खेतों को समय से पानी मिलने के कारण अच्छी पैदावार होगी और किसानों की आय दोगुनी हो सकेगी शासन से बजट मिलने के बाद टेंडर करवाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की देखरेख में गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाया जाएगा समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण कराकर किसानों को इसका लाभ दिलाया जाएगा।
- अनिल कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता राप्ती नदी निर्माण मंडल-एक