बलरामपुर जिले के तुलसीपुर-हर्रैया मार्ग पर स्थिति कठरिहवा पुल के बगल में निर्माणाधीन बाईपास पर शनिवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली फंस गई इससे करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा
ग्रामवासियों ने बताया कि बाईपास अधूरा होने के कारण आए दिन बड़े और लोडिंग वाहन यहाँ फंस जाते हैं। शनिवार को ईंट से भरी ट्रॉली धंस गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद ट्रॉली को बाहर निकाला जा सका और आवागमन बहाल हुआ क्षेत्रवासियों कृष्णा गिरी, महेश कुमार, पंकज तिवारी, तुलसीदास, अनिल कुमार, राजकुमार आदि ने शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की। एसडीएम राकेश कुमार जयंत ने कहा कि जल्द ही बाईपास निर्माण पूरा कर रास्ता दुरुस्त कराया जाएगा।