Balrampur News: दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष विद्यालय की होगी शुरुआत, मिलेंगी निःशुल्क सुविधाएं

उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष विद्यालय की स्थापना की जा रही है। नगर के मोहल्ला खलवा में स्थित विद्यालय में 10 से 12 किलोमीटर परिधि के दिव्यांग बच्चों को निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य परीक्षण, स्पीच एवं फिजियोथेरेपी, कला-संगीत थेरेपी, मिड डे मील, वाहन सुविधा व शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।






यह भी पढ़ें 👉 तुलसीपुर में दिनदहाड़े हुई चेन स्नैचिंग की घटना का खुलासा, इस जिलें की थी दोनों महिलाएं





सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने बृहस्पतिवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी तनुज त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश रस्तोगी व विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक की। सीडीओ ने कहा कि वार्ड सदस्यों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से दिव्यांग बच्चों की सूची तैयार कराई जाए।


तीन से सात वर्ष के जिन बच्चों का दिव्यांगता का परीक्षण हो चुका है, उनकी सूची शीघ्र जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। बैठक में यह भी तय किया गया कि जिन बच्चों के आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र नहीं बने हैं, उनके दस्तावेज सीएससी या डाकघर के माध्यम से तैयार कराए जाएं, ताकि दिव्यांग बच्चों को सभी निशुल्क सेवाओं का लाभ मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.