UP News: यूपी के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर 27 सितंबर से सजेगी सुर साधना, इन जिलों में होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश में पर्यटकों के साथ-साथ आम लोगों को भी लोक कलाओं की तरफ आकर्षित करने की कवायद संस्कृति विभाग ने शुरू की है। इसके तहत प्रदेश के चयनित धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर शनिवार और रविवार को लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। संस्कृति विभाग की ओर से इसके लिए 27 सितंबर से सुर साधना की विधिवत शुरुआत की जा रही है।






यह भी पढ़ें 👉 लिपिक के पास आय से अधिक संपत्ति, शुरू हुई जांच



संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित सुर साधना के लिए प्रदेश के लगभग दो दर्जन स्थानों का चयन किया गया है। यहां पर लोकगायन, भजन-कीर्तन, लोकनृत्य-लोकनाट्य, कठपुतली व जादू, शास्त्रीय गायन व वादन, किस्सागोई, दास्तानगोई, काव्य पाठ आदि की प्रस्तुति होगी।


पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश के पंजीकृत लोक कलाकारों को मंच दिया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्हें पांच से 15 हजार तक मानदेय दिया जाएगा।


इन प्रमुख स्थलों पर होगा आयोजन


लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क व कुड़िया घाट, सीतापुर में नैमिषारण्य धाम, अयोध्या में राम की पैड़ी, बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर, सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी मंदिर, वाराणसी में नया अस्सी घाट, गोरखपुर में रामगढ़ताल, भदोही में सीता समाहित स्थल, आगरा में बटेश्वर धाम, विंध्याचल में विंध्यवासिनी देवी मंदिर, वृंदावन में प्रेम मंदिर, मुजफ्फरनगर में शुक तीर्थ, हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर, मैनपुरी में शीतला माता मंदिर, प्रयागराज में त्रिवेणी घाट, चित्रकूट में रामघाट, झांसी में झांसी का किला, मथुरा में कुसुमवन सरोवर, बदायूं में डायट ऑडिटोरियम, विकास भवन आदि स्थल शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.