Balrampur News : बलरामपुर जिले में एडीएम ने तटबंधों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दे दिया सख्त निर्देश

बलरामपुर जिले में एडीएम ने तटबंधों का किया निरीक्षण बाढ़ की तैयारियों का लिया जायजा  









यह भी पढ़ें👉Balrampur News : तुलसीपुर में तीन घंटे यातायात रहा बाधित , जाने क्या थी इसकी वजह 



बलरामपुर में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सुश्री ज्योति राय ने रविवार को बाढ़ संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया उन्होंने बेलवा सुल्तानजोत, सुआव नदी, चौका कला, कोडरी घाट, रिंग रोड, खरझार नाला और सिसई घाट सहित विभिन्न तटबंधों की स्थिति देखी



यह भी पढ़ें👉Balrampur News : 8.62 करोड़ से होगा तुलसीपुर में नहर निर्माण 




 

निरीक्षण के दौरान आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह, बाढ़ खंड के अवर अभियंता अंकित वर्मा और जूनियर इंजीनियर विकास मिश्रा मौजूद रहे एडीएम ने ग्रामीणों से भी मुलाकात की उनकी समस्याएं सुनीं उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है हर संभव मदद के लिए तैयार है।




उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक उपकरण और संसाधन पहले से उपलब्ध कराए जाएं साथ ही तटबंधों में रिसाव या कटान की समस्या को तुरंत ठीक कराने को कहाँ एडीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लापरवाही नहीं चलेगी





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.