नेपाल की जेलों से हाल ही में फरार हुए कैदियों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 400 अतिरिक्त पुलिस बल को सीमा पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें 👉 गोंडा जिले में हुई दर्दनाक घटना, धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने की अधेड़ की हत्या
ग्राम रक्षा समितियों को किया गया सतर्क
पुलिस बल सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ मिलकर दिन-रात गश्त कर रहा है। सीमा पर किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ग्राम रक्षा समितियों को सतर्क कर दिया गया है। उन्हें स्थानीय स्तर पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को देने को कहा गया है।
सीमाई गांवों में आमजन से सहयोग की अपील की गई है। सभी थाना क्षेत्र अलर्ट पर हैं। ड्रोन और आधुनिक निगरानी उपकरणों से सीमा क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। नेपाल से अवैध घुसपैठ और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।