Balrampur News: झूठी निकली चोरी की घटना, अलमारी के पीछे मिलें सभी नकदी और गहनें

बलरामपुर जिले के कोतवाली उतरौला थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में रविवार को सामने आई कथित चोरी की घटना झूठी निकली है। इंसान अली की 19 वर्षीय बेटी चांदनी बानो ने तीन अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर गहनों और नकदी की चोरी की झूठी कहानी गढ़ी थी।






यह भी पढ़ें 👉 गोंडा जिले में हुई दर्दनाक घटना, धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने की अधेड़ की हत्या





परिजनों का दावा था कि चोर चांदनी को बेहोश कर शादी के लिए खरीदे गए गहने और 10,000 रुपए नकद लेकर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सीओ उतरौला के नेतृत्व में की गई जांच में कोई जबरन घुसपैठ या छीना-झपटी के निशान नहीं मिले। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो चोरी बताए गए सभी गहने और नकदी अलमारी के पीछे से बरामद हो गए। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर किन कारणों से चोरी की झूठी कहानी गढ़ी गई।


पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की झूठी घटनाओं से कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ न करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले में आगे की जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.