Balrampur News : बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शातिर चोर गिरफ्तार

बलरामपुर जिले के नगर व देहात क्षेत्रों से लेकर दिल्ली तक चोरी की 16 घटनाओं में शामिल आरोपी ग्राम गैंजहवा निवासी सूरज कन्नौजिया को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 








यह भी पढ़ें👉Balrampur News : 8.62 करोड़ से होगा तुलसीपुर में नहर निर्माण 


बलरामपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हनुमान मंदिर के पास रानी तालाब के निकट मौजूद है। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा भागते समय वह दीपवा बाग के पास कांटेदार झाड़ियों में उलझकर गड्ढे में गिर गया इस दौरान उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया पुलिस ने उसे कब्रिस्तान तिराहे पर बिजली के खंभे के पास से पकड़ लिया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दो महीने पहले ही जेल से छूटा है। इसके बाद उसने भगवतीगंज और तुलसी पार्क में एक-एक घर में चोरी की गोपियापुर चौराहे के पास कोतवाली देहात क्षेत्र में भी एक घर को निशाना बनाया चोरी का सामान बेचकर वह नशे का आदी था। उसका भाई सोनू गोंडा जेल में बंद है, जिसे छुड़ाने के लिए पैसों की व्यवस्था कर रहा था आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है। इसमें एक जोड़ी सोने की कान की टप्स, सात चाँदी के सिक्के, दो जोड़ी चाँदी की पायल और एक पर्स शामिल है पर्स में आधार कार्ड और 180 रुपये नकद मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.