बलरामपुर में आयोजित बेसिक शिक्षकों की टीचर्स प्रीमियर लीग का समापन हो गया
यह भी पढ़ें 👉Balrampur News : देवीपाटन मंदिर को विश्वस्तरीय स्वरूप देने की तैयारी, कॉरिडोर को लेकर आई एक नई अपडेट
फाइनल में बलरामपुर वारियर्स ने 71 रन से शिवपुरा वारियर्स को हराकर खिताब जीत लिया बलरामपुर ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 140 रन बनाए, ओम तेवतिया ने 25 गेंदों में 48 रन की पारी खेली रवि कर्दम ने 9 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 27 रन जोड़े।
जवाब में शिवपुरा की टीम 10.3 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से अंकुर यादव ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। बलरामपुर के राकेश ठाकुर ने 2.3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए
सेमीफाइनल में किस टीम से हुआ था मुकाबला
सेमीफाइनल में शिवपुरा वारियर्स ने पचपेड़वा वारियर्स को हराया, पचपेड़वा वारियर्स ने सुनील की 83 रन की पारी से 139 रन बनाए, शिवपुरा वारियर्स ने अंकुर यादव के 74 रन की मदद से 6 विकेट से जीत दर्ज की।
दूसरे सेमीफाइनल में बलरामपुर वारियर्स ने गैसड़ी वारियर्स को हराया, गैसड़ी वारियर्स 65 रन पर ऑल आउट हुई। बलरामपुर वारियर्स ने तरुण वर्मा और अभिषेक तिवारी की पारियों से 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
किसे चुना गया मैन ऑफ द मैच ?
ओम तेवतिया को फाइनल में 48 रन की पारी और चार कैच के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। तरुण वर्मा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।