Balrampur News: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या की खबर निकली झूठ, जाने क्या है पूरी घटना?

बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर में एक पति की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान राकेश तिवारी के रूप में हुई है। घटना 10 सितंबर की शाम की है। मृतक के पिता बेचई राम तिवारी अपने दूसरे घर बरगदही में थे। उनके पास उनके नाती कृष्ण तिवारी (9 वर्ष) और नातिन पलक तिवारी (5 वर्ष) रोते हुए पहुंचे।






यह भी पढ़ें 👉 एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती में फर्जीवाड़ा, एक ही व्यक्ति 6 जगहों पर कर रहा नौकरी





बच्चों ने बताया कि उनकी मां और एक अन्य व्यक्ति उनके पिता को मार रहे हैं। बेचई राम जब राकेश के घर पहुंचे तो उन्होंने अपने पुत्र को तख्त पर अचेत पाया। हिलाने-डुलाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। राकेश की मृत्यु हो चुकी थी। पिता की शिकायत के अनुसार, उनकी बहू के गांव दुविहा (थाना धानेपुर, जिला गोंडा) के दीपक और प्रदीप नामक युवकों से अवैध संबंध थे।


पहले यह बात बताई गई कि बहू और प्रदीप ने मिलकर राकेश की हत्या की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। श्रीदत्तगंज पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




यह भी पढ़ें 👉 नेपाल में खोला गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, देश में कर्फ्यू अब भी जारी





अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि मामले की छानबीन करने पर यह तथ्य सामने आया है कि मृतक की पत्नी से  कहासुनी हुई थी। पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। इसी से नाराज होकर मृतक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने मासूम बच्चों को समझा बुझाकर घटना के बारे में गलत जानकारी देने के लिए कहा था। हालांकि अभी मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही यह पता चल पाएगा कि मृतक की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.