पचपेड़वा-बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शंकरपुर कला गांव के पास रविवार की सुबह करीब 10 बजे तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने ई रिक्शे को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। अर्टिगा कार हिमांचल प्रदेश से नेपाल जा रही थी। कार में सवार सभी छह लोग सुरक्षित हैं। गाड़ी से से बीयर व शराब बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें 👉 यात्रीगण कृपया ध्यान दें... गोरखपुर जंक्शन पर इस दिन से मेगा ब्लाक, थम जाएंगे ट्रेनों के पहिए
शंकरपुर कला निवासी इलियास व असगर अली ने बताया कि पचपेड़वा-बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के किनारे उनका घर है। रविवार की सुबह करीब 10 बजे एक ई रिक्शा सवारियों को बैठाकर बढ़नी की तरफ जा रहा था। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। ई रिक्शा पर बैठे शंकरपुर कला पचपेड़वा निवासी मुस्ताक उर्फ बब्बू (45) व ठुडवलिया पचपेड़वा निवासी कल्प हुसैन (70) की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि मुस्ताक की पत्नी साफिया (35), धनौरा बुजुर्ग बढ़नी निवासी राज बहादुर (60), सिद्धार्थनगर के बसंतपुर महादेव निवासी झूलन (50), संग्रामपुर निवासी खैरुन्निशा (50) व ई रिक्शा चालक इब्राहिम (35) निवासी जियाभारी सिद्धार्थनगर घायल हो गए। सभी को सीएचसी पचपेड़वा में भर्ती कराया गया। खैरुन्निशा की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। शाम को इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। अन्य चार घायलों का सीएचसी में इलाज किया जा रहा है। अर्टिगा कार के सभी सवार सुरक्षित बच गए। कार सवार ओम प्रकाश व सुमन राना ने बताया कि कार में छह लोग थे, सभी हिमांचल प्रदेश से नेपाल जा रहे थे।
की जा रही हैं जांच
पचपेड़वा-बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शंकरपुर कला गांव के पास हुए सड़क हादसे की जांच की रही है। अर्टिगा कार से बीयर व शराब बरामद की गई है। गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है - सत्येंद्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक